काशीपुर, नवम्बर 23 -- जसपुर, संवाददाता। चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे से लौटे एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जल्द ही एससी समाज के लोगों के लिए स्वदेशी बाजार की स्थापना करने की बात कही है। इसमें बाजार में पूरे उत्तराखंड के महत्वपूर्ण उत्पाद देखने को मिलेंगे। रविवार को एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने नगर पंचायत स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एससी समाज के शिल्पकार एवं महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान को हाइवे हॉट स्वदेशी बाजार लगाने की योजना है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिए गए हैं। बताया कि चमोली और रुद्रप्रयाग में जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर समाज के लोगों की समस्याएं सुनी। जिलास्तरीय अफसरों से उनका निराकरण कराया। बताया कि दोनों जिलों में समाज कल्याण के खाली भवनों में सेंटर बनाकर बेरोज...