मेरठ, नवम्बर 13 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) आरक्षण के उप-वर्गीकरण को लागू करवाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज और अन्य वंचित वर्गों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। इस उद्देश्य से 'वाल्मीकि आदि आरक्षण वंचित वर्ग संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश' का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से यह वर्ग हरियाणा और अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग कर रहा है। 28 नवंबर से आंदोलन की घोषणा की गई है। सर्वसम्मति से वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन को संघर्ष समिति का संयोजक, रविंद्र कुमार वैद को अध्यक्ष, और विनेश विद्यार्थी को मुख्य महामंत्री चुना गया है। शुभम ऊंटवाल को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। सर्किट हाउस में संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार बेचै...