अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- अम्बेडकरनगर। औद्योगिक रोजगार के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन माह का सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें 18 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के अलावा बिजली के छोटे-छोटे सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थी कम से कम कक्षा आठ उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थी को 1250 रु पए प्रतिमाह यातायात एवं स्वल्पाहार के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइड पर 20 अक्तूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेद न में फोटो, हस्ताक्षर नमूना, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आयु जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्याल...