सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। जिले में पिछले सप्ताह दो अलग-अलग गांवों में अनुसूचित जाति समुदाय के दो हत्या मामले के पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण के तहत दिया जाएगा। इसको लेकर जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने हत्या मामले के पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली। साथ ही हत्या की घटनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला कल्याण अधिकारी श्री राजकुमार ने पीड़ित परिजनों को न्याय के साथ सरकार द्वारा देय लाभ मिलने का सांत्वना दिया। जांच को पहुंचे डीडब्लूओं ने बताया कि रुन्नीसैदपुर थाना में दो अलग-अलग हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें क्षेत्र के रून्नी वार्ड चार निवासी रमेश पासवान ने रुन्नीसैदपुर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रह...