काशीपुर, जनवरी 30 -- अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के उत्पीड़न के विरोध में आदर्श जाटव कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें समाज के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। गुरुवार को आदर्श जाटव कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के पेशकार को दिए ज्ञापन में कहा कि गदरपुर निवासी अनुसूचित जाति के अनिल सिंह के परिवार के विरुद्ध कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्हें जान और माल का नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने की साजिश रची जा रही है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि साजिशन अनिल के खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया तो जाटव समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार गौतम, कृपाल सिंह, शेर सिंह, भोपाल सिंह,केदार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जसवंत सि...