कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की पीएम-अजय के घटक ग्रांट-इन एड योजना अंर्तगत युवाओं को समूह, क्लस्टर में स्वरोज़गार इकाई स्थापित करने पर प्रति व्यक्ति Rs.50 हजार या परियोजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, सरकारी अनुदान मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुये समाज कल्याण विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि योजना के तहत व्यवसाय के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण, 5 प्रतिशत अंशदान और शेष राशि बैंक ऋण के रूप में देय होगी। इसमें बुटिक, ब्यूटी पार्लर, किराना स्टोर, ई-रिक्शा, बागवानी, पशुपालन समेत अनेक प्रोजेक्ट प्राथमिकता पर संचालित होंगे। इसके लिये इच्छुक अनुसूचित जाति के बेरोज़गार युवक-युवतियां https://grant-in-aid.upscfdc.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक, ग्राम विकास अधिकारी ...