फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- फिरोजाबाद। अरांव ब्लाक की ग्राम पंचायत भदेसरा के ग्राम प्रधान का धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच कराई तो मामले की पोल खुल गई। जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें प्रधान पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ग्राम पंचायत का संचालन करने के लिए शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा। अरांव ब्लाक के गाव नगला शिवसिंह निवासी धर्मवीर सिंह कुशवाह पुत्र रामसेवक ने 15 जनवरी को शिकायत की कि ग्राम पंचायत भदेसरा के प्रधान राममहेश का धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र सही नहीं है। इसलिए उन्हें प्रधान पद से बर्खास्त किया जाए। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रमाणपत्र सत्यापन समिति में शामिल जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, एसडीएम शिकोहा...