वाराणसी, जून 16 -- फोटो: आईआईवीआर वाराणसी/जक्खिनी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) के निदेशक डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को संस्थान में अनुसूचित जाति के किसानों में 25 कुंतल धान, 15 कुंतल मूंगफली के बीज के साथ ऑटोमैटिक स्प्रेयर, लपेटा पाइप और प्लास्टिक क्रेट्स वितरित किया गया। संस्थान में फसल उन्नयन विभाग के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र राय ने किसानों को सामुदायिक रूप से सब्जियों की खेती करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह ने संसाधनों के वितरण से किसानों की आय में वृद्धि के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। वैज्ञानिक डॉ. इंदीवर प्रसाद ने सब्जी पौधशाला स्थापित करने का प्रशिक्षण दिया और डॉ. सूजन मजूमदार ने सब्जी उत्पादन, सब्जियों में कीटों एवं रोगों से होने वाले नुकसान के प्रबंधन पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्...