रुद्रपुर, जुलाई 21 -- खटीमा, संवाददाता। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने बानूसा में सोमवार को बैठक कर संगठन को मजबूत करने समेत क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। इसमें कहा गया कि एससी का प्रमाणपत्र नहीं मिलने से आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में पहुंचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे समाज के लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उनकी जाति का प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है। इस कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोग आरक्षण की सीमा से बाहर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर युवजन समाज संगठन के माध्यम से हर जिले में जाकर उनकी समस्या सुनकर सर...