देहरादून, सितम्बर 29 -- एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन छह अक्तूबर को सचिवालय घेरने जा रही है। एसोसिएशन की ओर से प्रदेशभर के एससी और एसटी शिक्षकों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। पूर्व में एसोसिएशन ने सरकार के सामने छह मांगें रखी थी, जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश ने बताया कि मुख्य सचिव को सचिवालय कूच की सूचना पहले ही दी जा चुकी है। इससे पहले एसोसिएशन ने 23 जून को सचिवालय घेराव को ऐलान किया था, लेकिन तब पंचायत चुनाव आचार संहिता की चलते टालना पड़ा था। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन जस्टिस इरशाद हुसैन कमेटी की रिपोर्ट का सार्वजनिक करने, टीईटी को लेकर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने, प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा स्थगित करने के अलावा संविद...