देहरादून, अगस्त 24 -- प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती सेवा नियमावली में संवैधानिक आरक्षण की व्यवस्था नहीं होने पर एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने कड़ा एतराज जताया है। एसोसिएशन ने राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन का भी समर्थन किया है। एसोसिएशन ने कहा कि पूर्व में इसी वजह से परीक्षा स्थगित हुई थी और अब भर्ती नियमावली में संशोधन के बावजूद आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई। जो आरक्षित वर्ग के शिक्षकों के हितों के खिलाफ है। शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से राजकीय शिक्षक संघ की चॉकडाउन हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के ने कहा कि एक ही पद पर 30-35 साल की सेवा के बाद भी शिक्षक बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में पदोन्नति करने के बजाए सीधी भर्ती परी...