रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन आगामी 15 व 16 दिसंबर को चमोली जिले के गोचर में प्रस्तावित है। अधिवेशन में प्रतिभाग कराने के लिए निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून द्वारा शिक्षकों को दो दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी अधिवेशन को 15-16 दिसंबर के अवकाश एवं यात्रावकाश की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को भागीदारी करनी है। जिला इकाई को सक्रिय बनाने और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में गोचर पहुंचने की अपील की है।

हि...