पटना, दिसम्बर 17 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2019 बैच की अधिकारी प्रियंका रानी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में बुधवार को निदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व निदेशक श्याम बिहारी मीणा से विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद प्रियंका रानी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का समग्र सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। कहा कि सरकार की इच्छा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाएगा। उन्होंने डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावासों एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालयों का उल्लेख किया और कहा कि इन संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत...