हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़ के गांव हबीसपुर बिगास में एससी-एसटी मुकदमा दर्ज कराने वाले के जाति प्रमाण पत्र की न्यायालय के आदेश पर जांच कराई गई, जिसमें जाति प्रमाण पत्र कोली जाति का पाया गया। पीड़ित समरपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद हापुड़ के गांव हबिसपुर बिगास में एक व्यक्ति जाति से कोली है, जिसने षड्यंत्र रचते हुए समरपाल, जगपाल और अंकित उर्फ मोंटू पर एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत थाना बाबूगढ़ में वर्ष-2021 में मुकदमा दर्ज कराया था। समरपाल की रिट पर न्यायालय ने एसडीएम से उक्त व्यक्ति द्वारा बनवाए गए जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई। उक्त जांच में बनवाए गए जाति प्रमाण पत्र कोली जाति का पाया गया। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने बताया कि उक्त मामला वर्ष-2024 का है, तभी जांच आख्या गई थी। अभी इसकी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...