फरीदाबाद, जनवरी 21 -- नूंह। नूंह में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। पीड़ितों को समय पर सहायता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। बैठक बुधवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम और पंचायत प्रोत्साहन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता बिना देरी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत योग्य ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव समय पर भेजे जाएं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याण के...