आरा, अप्रैल 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। एससी-एसटी बस्तियों में शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड के लिये 90, उज्ज्वला योजना के 105, आंगनबाड़ी के 55, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 450, आधार कार्ड बनाने के लिये 145, स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिये पांच, आयुष्मान भारत कार्ड के लिये 112 आवेदन लिये गये। मालूम हो कि पीरो प्रखंड के कटरियां, भड़सर, अकरूआं, नारायणपुर, अमेहता, सुखरौली, एयार, अगिआंव बाजार, बरांव, छवरही जंगल महाल और कातर पंचायत की महादलित बस्तियों में पिछले 19 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया था। एसडीओ अनिल कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर का जायजा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज ने लिया। शंभू भारद्वाज के अनुसार कातर, छवरही जंगल महाल, एयार और कटरियां में सर्वाधिक मामले आये और ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...