देहरादून, नवम्बर 13 -- उत्तराखंड एससी एसटी इंपलाइज फेडरेशन ने प्रांतीय अधिवेशन की तिथि घोषित कर दी है। अधिवेशन दो फरवरी 2026 को होगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होने तक प्रदेश भर में सभी विभागों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिन जनपदों में जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, वहां पर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। फेडरेशन के नामित महासचिव वित्त रघुवीर सिंह तोमर ने फेडरेशन की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। इसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव वित्त रघुवीर सिंह तोमर, उपकोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, सचिव प्रमोद कुमार चौधरी और गोविंद कोंडल, संयुक्त सचिव दिनेश धीमान, भ...