सहारनपुर, जुलाई 8 -- सहारनपुर। एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) की सहारनपुर इकाई ने वर्षों से लंबित पड़ी नियुक्ति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की मांग की और मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन का ऐलान किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया कि 2007 व 2009 में डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण ले चुके सैकड़ों अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति की आशा थी, लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। इसके बाद आज तक उन्हें नियोजन का अवसर नहीं मिला, जबकि उनके बाद के बैचों को नियुक्त किया जा चुका है। जिलाध्यक्ष कारी मुनव्वर ने कहा कि इन प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों बीतने के बावजूद न्याय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह...