रांची, अक्टूबर 13 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 एवं नियम, 1995 के अंतर्गत प्राप्त मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अत्याचार से संबंधित दो मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई और पीड़ितों को राहत राशि के भुगतान के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस अधिनियम का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को सामाजिक सुरक्षा और न्याय प्रदान करना है। उन्होंने दोनों मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ितों को निर्धारित राहत राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को अधिनियम के तहत प्राप्त सभी मामलों की नियमित समीक्षा करने और पा...