अररिया, दिसम्बर 30 -- अररिया, निज संवाददाता एससी-एसटी थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को अररिया में सीपीएम ने विरोध प्रदर्शन किया और थाना का घेराव किया। सीपीएम नेता लड्डू मेहतर के नेतृत्व में एससी- एसटी थाना में कथित भ्रष्टाचार और थानेदार की मनमानी के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी। शहर के बस स्टैंड से निकली यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए एससी-एसटी थाना परिसर पहुंची।हालांकि पुलिस बल ने रैली व प्रदर्शन में शामिल आंदोलनकारियों को थाना के गेट पर ही रोक दिया।रैली में शामिल वामपंथियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, एससी-एसटी थानेदार की संपत्ति की जांच कराने, चन्द्रशेखर पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।सीपीएम के इस विरोध प्रदर्शन व थाना घेराव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सुरक्ष...