सासाराम, अप्रैल 30 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को डा. अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में विशेष शिविर आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें 11280 वंचितों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 116 पंचायतों की 142 अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में विशेष शिविर लगाया गया था। जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में योजनाओं के लाभ से वंचित एससी-एसटी अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिये गये। शिविर में विकास मित्रों के अलावे प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को लगाया गया था। जो काउंटर पर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा कर रहे थे। बताया कि विशेष शिविर के माध्यम से योजनाओं से वंचित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। विशेष शिविर...