लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एससी-एसटी छात्रों को फ्री-शिप कार्ड के माध्यम से राजकीय व एडेड शिक्षण संस्थानों में मुफ्त दाखिला दिया जाए। सभी जिलों में इसका सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को राजधानी स्थित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में छात्रवृत्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने कहा कि एससी-एसटी छात्रों के लिए फ्री-शिप कार्ड की सुविधा है और संस्थान उन्हें यह कार्ड देखकर प्रवेश दें। कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक (मुख्यालय) सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्रवृत्ति योजना में पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है। लखनऊ मंडल के 750 से अधिक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि...