अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय से संबद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र छात्राओं की छात्रवृति न आने पर विवि ने छात्रों को राहत दी है। कार्यकारी परिषद की बैठक में छात्रों को फीस जमा करने को दो माह की मोहलत प्रदान की गई है। शुक्रवार को कुलसचिव वीके सिंह ने पत्र जारी कर जानकारी दी कि राजा महेंद्र प्रताप विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र -छात्राओं को तृतीय चरण का छात्रवृत्ति डाटा सत्यापित न होने, सम्प्रति प्रकरण प्रक्रियाधीन होने के कारण छात्र-छात्राओं द्वारा शुल्क जमा करने में आने वाली समस्याओं पर कार्यकारी परिषद सार्थक पहल की है। जिन छात्र- छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं हो सकी है। उनको शुल्क प्रतिपूर्ति होने तक सत्र 202...