जहानाबाद, फरवरी 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता अभाविप की एसएस कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्नातक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे शुल्क को तुरंत रोकने और नि:शुल्क नामांकन की सुविधा देने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान कॉलेज अध्यक्ष अंगद एवं कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा एससी-एसटी छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की गई है, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा इन छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के कई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं और यदि उनसे शुल्क लिया जाता है, तो वे उच्च शिक्षा से वंचित हो सकते हैं।...