कौशाम्बी, अगस्त 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों के लिए संचालित छात्रावासों में 30 प्रतिशत सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवंटन किए जाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के छात्रों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह के नेतृत्व में विनोद कुमार, अंकित कुमार, राम सुचित सहित अन्य कार्यकर्ता मंझनपुर स्थित डायट मैदान से नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। सदर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि छात्रावासों में सामान्य और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए किया गया 30 प्रतिशत आवंटन तत्काल निरस्त किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि समाज कल्याण विभाग के छात्रावास गरीब एवं भूमिहीन अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रों के लि...