बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- एससी-एसटी छात्रावास के 195 छात्रों को मिलेगा दीदी की कैंटीन का ताजा भोजन 2 समय नाश्ता के साथ दोपहर व रात में मीनू के अनुसार मिलेगा पौष्टिक आहार डीएम ने छात्रों से मिलकर ली जानकारी, बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का दिया आदेश महानंदपुर में डॉ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास का हुआ उद्घाटन फोटो : डीएम हॉस्टल : बिहारशरीफ प्रखंड के महानंदपुर डॉ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास का शुक्रवार को निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड के महानंदपुर डॉ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय सह छात्रावास शुक्रवार से शुरू हो गया। यहां वर्ग छह से 12वीं तक के 195 छात्रों के रहने के साथ ही उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था है। यहां रहने वाले सभी छात्रों को अब दीदी की कै...