कानपुर, अप्रैल 9 -- कानपुर। समाज कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों की देखभाल और निगरानी के लिए शासन ने समिति का गठन किया। इस समिति का काम छात्रावास का सुधार, निर्माण और मरम्मत के काम की निगरानी करना होगा। कानपुर मंडल से निगरानी समिति में हाईकोर्ट के वकील संजय सिंह जाटव को शामिल किया गया। इसमें संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे। इसके अलावा यूपी सिडको के एक्सईएन, छात्रावास निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे। समिति अपने निरीक्षण में काम की गुणवत्ता का परीक्षण, छात्रों से फीडबैक, स्टाफ की उपलब्धता और गुणवत्ता परखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...