पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के स्नातक में एडमिशन के लिए रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए अब चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। मंगलवार को चौथे मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर अभ्यार्थियों के एडिट ऑप्शन के साथ स्नातक में नामांकन के लिए फ्रेश आवेदन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। वहीं तृतीय मेधा सूची के आधार पर अब तक कुल 36,196 छात्र-छात्राओं का नामांकन सम्पन्न हो चुका है, जिनमें से 22,044 छात्राएं सम्मिलित हैं। अंतिम राउंड में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने रिक्त बची सीटों पर ज्यादा से ज्यादा एडमिशन लेने के लिए विभिन्न वर्गो की सीटें समायोजित करने का निर्णय लिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में अब एससी और एसटी वर्ग की रिक्त सीटे...