बेगुसराय, अप्रैल 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना के विभिन्न कांडों के फरार वारंटी व एससी एसटी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना कांड संख्या 81/25 के प्राथमिकी अभियुक्त पहसारा वार्ड नंबर चार निवासी कारी सिंह उर्फ धीरज कुमार को जबरदस्ती बकरी उठाने व एससी-एसटी मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं नावकोठी थाना कांड संख्या 45/ 2018 एसटी संख्या 168/11 एनबीडब्ल्यू वारंटी गम्हरिया निवासी नारायण ठाकुर के पुत्र राजकुमार को एससी एसटी मामले में गिरफ्तार किया गया है। फुलवरिया थाना कांड संख्या 146/20 जीआर संख्या 3438/20 एनबी डब्ल्यू वारंटी ज्योतिष कुमार पिता कुणाल तांती गौरीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेजा गया।इस गिरफ्तारी में एस आई मनोज प्रसाद,एस आ...