पटना, दिसम्बर 30 -- पटना जिले में इस साल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 954 पीड़ितों को छह करोड़ 96 लाख मुआवजे का भुगातन किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत दर्ज मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाता है। इसके अलावा पीड़ितों को मुआवजा, पेंशन, यात्रा भत्ता आदि का समय पर भुगतान कराया जा रहा है। मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित गठित जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में इन बातों पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि 2025 में जनवरी से अबतक 769 कांडों के 954 पीड़ितों के बीच कुल 6 करोड़ 96 लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है। 2024 में कुल 802 पीड़ितों को 5 करोड़ 98 लाख का भुगतान किया...