रांची, अगस्त 6 -- खलारी, प्रतिनिधि। एससी- एसटी, ओबीसी एकता मंच डकरा के द्वारा बुधवार को आंबेडकर पार्क डकरा में शोक सभा आयोजित कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के नेता स्व. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। मंच के सदस्यों ने बारी- बारी से स्व. शिबू सोरेन की तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में अशर्फी राम, कन्हाई पासी, अमर लाल सतनामी, जगदीश गंझू, आनंद तुरी, बालमुकुंद पांडेय, बिरजू लोहार, रामेश्वर शर्मा, राम परीखा राम, रमेश गंझू, रमेश तुरी, कमल मुंडा, देवपाल मुंडा, अमृत भोगता, राम लखन गंझू, प्रभाकर गंझू, अनीता एक्का सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...