लखनऊ, फरवरी 22 -- भारतीय मूल निवासी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कई सामाजिक संगठनों ने शनिवार को पासी चौराहा, सेक्टर -19 वृंदावन कॉलोनी से डीसीपी दक्षिणी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र पुलिस को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। वहीं जांच के आधार पर जाति प्रमाणपत्र बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर भारतीय मूल निवासी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रमाशंकर भीम ने कहा कि प्रदेश में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में विवेचना पुलिस के राजपत्रित अधिकारी द्वारा किये जाने का प्रावधान है। रिपोर्ट दर्ज करते समय अगर एससी-एसटी एक्ट नहीं लगा है तो विवेचक दरोगा मामले में स्वयं विवेचना करके कानून का मजाक उ...