मुरादाबाद, जून 30 -- एससी एसटी एक्ट के दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बिलारी गांव रुस्तम नगर सहसपुर के कमल कुमार पुत्र इंदल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि तौफीक पुत्र भूरा उर्फ इदरीश फल आदि बेचता है। उनका बेटा प्रभात कुमार वहां पहुंचा तो मोल भाव करने को लेकर मारपीट की। तौफीक और उसके साथी भी मौके पर आ जाए। इस बीच मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, जिससे उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में अब तौफीक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...