औरैया, दिसम्बर 26 -- अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज कस्बा अंतर्गत अयाना रोड निवासी दुर्गेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 24 दिसंबर की रात कुछ व्यक्तियों ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज की और मारपीट की। बचाने आई मां और पत्नी को देखकर ईंट-पत्थर फेंकने लगे और धमकी दी कि उन्हें एससी एसटी एक्ट में फंसाया जाएगा। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अजीतमल निवासी रनवीर सिंह, जगन्नाथपुर गांव निवासी हर्ष, अयाना थाना अंतर्गत ग्राम सिखरना निवासी सुखदेव और राघवेंद्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...