रामपुर, जुलाई 7 -- मारपीट और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप में रोजगार सेविका की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया भाट का है। जहां स्थित पंचायत भवन में रोजगार सेवक के पद पर तैनात ग्राम रठौंडा निवासी पूनम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम गुलड़िया भाट निवासी मनोज कुमार उसका पिता छेदा लाल और पूर्व प्रधान बुद्धसेन उसके साथ गाली गलौच करते हैं। जाति सूचक शब्द कहकर उसे अपमानित करते हैं और नौकरी नहीं करने की धमकियां देते हैं। आरोप है कि तीनों ने पंचायत भवन पर जाकर बीती 22 जून को वीडियो बनाई और जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ मारपीट और अश्लील हरकतें की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज...