खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । विधि संवाददाता एससी/एसटी एक्ट में पांच दोषसिद्ध को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार ने मंगलवार को सजा सुनायी है। विशेष लोक अभियोजक चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले के परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत मुरादपुर गांव के स्वर्गीय सिंहेश्वर झा के पुत्र बच्चाकांत झा, उसके दो पुत्र राजेश झा, भवेश झा, स्वर्गीय राजेन्द्र झा के पुत्र अजय झा, तथा स्वर्गीय छेदी झा के पुत्र चंद्रभूषण झा उर्फ भूषण झा को सजा सुनायी गई है। जिसमें चार अलग-अलग धाराओं में छह-छह माह का प्रत्येक को साधारण कारावास की सजा के साथ एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्रत्येक को चार-चार हजार रुपए जुर्माने की राशि देनी होगी। जुर्माने की राशि नहीं देने पर प्रत्येक को 15-15 दिनों का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी भुगतने पड़ें...