मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एससी-एसटी एक्ट के तहत 301 मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। सभी थानाध्यक्षों को ऐसे मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया है। लंबित मामलों की जांच कर सत्य पाए जाने पर जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एससी-एसटी एक्ट व मैन्युअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की जिला सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया गया। राहत व मुआवजा में 208.20 लाख रुपये खर्च बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025 में अबतक 208.20 लाख रुपये राहत एवं मुआवजा पर व्यय किए गए हैं। एससी-एसटी के तहत विभिन्न थानों में दर्ज 198 मामलों में पीड़ितों को प्रथम किस्त का मुआवजा...