वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के निदेशक बीके सिंह ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के मुकदमों की समीक्षा की। सिगरा, लोहता, लंका और चौबेपुर थानों में दर्ज हत्या के केसों पर वृहद चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े प्रकरणों में संवेदना के साथ नियमानुसार विवेचना की जाए। बैठक में एडीसीपी प्रोटोकॉल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, एसीपी रोहनिया और चेतगंज मौजूद रहे। उधर, निदेशक ने सिगरा थाने का निरीक्षण कर मुकदमों की जांच की प्रगति जानी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...