जहानाबाद, नवम्बर 12 -- जहानाबाद, निज संवाददाता एससी-एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के पचमहला का रहने वाला अमरजीत कुमार बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एक पखवाड़ा पूर्व नगर थाने में महिला शिकायतकर्ता ने अपने पति पर शादी कर छोड़ने का आरोप लगाते हुए एससी- एसटी का मामला दर्ज कराया था जिसमें महिला ने पति अमरजीत कुमार पर शादी कर छोड़ने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिक के आलोक में अनुसंधान में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी काको बाजार में घूम रहा है। सूचना मिलते ही नगर थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी दल को भेजा गया जहां पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले ...