बोकारो, जुलाई 9 -- एससी-एसटी उद्यमी विकास संघ, झारखण्ड के संस्थापक संजय कुमार भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी राज्य में एससी-एसटी उद्यमिता के विकास की धीमी चाल पर सवाल खड़ा किया। कहा कि राज्य सरकार कई प्रकार की योजना के माध्यम से एससी-एसटी उद्यमियों को विशेष प्रावधान मुहैया कराने में जुटी है। लेकिन भेदभाव से ग्रसित लोग योजना को फलीभूत नहीं होने देते है। ऐसे में एससी-एसटी उद्यमियों को सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है। चाहे सरकारी विभाग से कार्य का आवंटन की हो या वित्तीय सहायता। सभी जगहों एक जैसा रवैया है। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार एससी एसटी उद्यमिता को बढ़ावा के लिए प्रोक्यूरेनेंट पॉलिसी, इंडस्ट्रियल पॉलिसी, फाइनेंसियल पॉलिसी, सोसल पॉलिसी एवं अन्य परिपर्टी तैयार की है। जिसका शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होता है। जिस कारण यह सरजमीन पर उता...