पीलीभीत, जून 21 -- एससी-एसटी आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने समाज कल्याण विभाग की ओर से बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मचवाखेड़ा में संचालित आवासीय वृद्ध आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और भोजन भी किया। वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की गई। समाज कल्याण विभाग की ओर से गांव मचवाखेड़ा में आवासीय वृद्ध आश्रम संचालित किया जा रहा हैं, जहां पर वृद्धजनों को भोजन समेत सभी सुविधाएं दी जा रही है। उनकी देखरेख के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है। एससी-एसटी आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने आवासीय वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में मिल रही सुविधाओं के बारे में वृद्धजनों से जानकारी की। इस पर सभी वृद्धजनों ने सकारात्मक उत्तर दिया। उन्होंने वृद्धजनों से संवाद किया और उनके साथ भोजन किया। बीसलपुर क्षेत्र के गांव नवी अखौला मे...