सहारनपुर, जुलाई 21 -- देवबंद वाल्मीकि बस्ती स्थित भगवान वाल्मीकि आंबेडकर धर्मशाला में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एससीएसटी आयोग के सदस्य महीपाल वाल्मीकि को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। संचालन कर रहे कुलदीप लहरी ने बताया कि महीपाल वाल्मीकि ने प्रदेश में वाल्मीकि धर्मशालाओं को कब्जामुक्त कराने में सहयोग किया है। जिससे समस्त वाल्मीकि समाज उनका आभारी है। महीपाल वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। समाज के लोगों का उत्पीडऩ किसी भी दशा में होने नहीं देंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विजय गांगुली, मनुज गांगुली, अमन, दीपक, सुनील, राकेश चंद्र, कमल, सतीश प्रधान, करण, राजेश, सीताराम, संदीप और निर्देश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...