मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार की मौजूदगी में रविवार को 100 दलित कन्याओं के पैर पखारने के बाद पूजन कर उन्हें जिमाया गया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार मुख्य अतिथि की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार और पूर्व प्रधान राजकुमार ने 100 दलित कन्याओं के साथ ही अन्य जाति की इकाई कन्याओं के पैर पखारने के बाद पूजन कर उन्हें जिमाया। इस दौरान अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार हर धर्म हर जाति के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। भाजपा सरकार में जाति भेद को लेकर कभी कोई फर्क नहीं किया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...