गया, अगस्त 27 -- एससी-एसटी अत्याचार मामले में 20 पीड़ितों को मिला मुआवजा गया जी, प्रधान संवाददाता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार से पीड़ित 20 व्यक्तियों को मुआवजा प्रदान किया गया। बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर यह राशि सीधे पीड़ित व्यक्ति के खाते में जाएगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा प्रदान किया जाता है। डीएम ने बताया कि कुल 20 मामले जिसमें प्राथमिकी के आधार पर 19 और आरोप पत्र के आधार पर 01 मामले में मुआवजा दिया गया है। 19 मामलों में कुल सात लाख 53 हजार 750 रूपये और दूसरी किस्त के एक मामले में 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...