लखीसराय, दिसम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 एवं इसके संशोधनों के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुसरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछली समिति बैठक के बाद अधिनियम के तहत कुल 19 प्राथमिकी से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें पीड़ितों को देय मुआवजा राशि का भुगतान नियमानुसार पूर्ण कर दिया गया है। इस पर डीएम ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने निर्देश दिया कि अधिनियम के अंतर्गत दर्ज सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने एवं आरोप पत्र समर्पित होने की स्थिति में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार मुआवज...