गया, मई 24 -- एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत 392 को मिली राशि कुल दस नए हत्या के मामलों में प्रदान की गई मुआवजा राशि 392 लोगों को कुल दो करोड़ 63 लाख से अधिक की राशि दी गई - समीक्षा गया, प्रधान संवाददाता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल 392 लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुसंधान समिति की बैठक हुई। बताया गया कि इस साल अधिनियम के तहत पहली किस्त 214 और दूसरी किस्त 178 लाभुकों को दिया गया। यह आकड़ा राज्य में किसी भी दूसरे जिले से अधिक है। इस पर कुल 02 करोड़ 63 लाख 48 हजार 04 सौ 85 रुपये का व्यय हुए हैं। हत्या के 10 मामलों में राहत अनुदान प्रदान किया गया बताया गया कि हत्या के कुल 10 मामलों में राहत अनुदान प्रदान किया गया है। जबकि हत्...