शामली, नवम्बर 18 -- भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी समुदायों पर बढ़ते अत्याचार, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने के मामलों पर गंभीर चिंता जताई गई। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रमुख मामलों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। ज्ञापन में सबसे गंभीर रूप से जनपद बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में हुई 5 वर्षीय मासूम बच्ची सृष्टि गौतम की हत्या का मामला उठाया गया। 9 सितंबर को बस्ती में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और कई लोगों को हिरासत में लिया। महिलाओं से अभद्रता की तथा भारत मुक्ति मोर्चा ...