जहानाबाद, मार्च 5 -- अरवल, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए नोडल पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष अनु जाति जनजाति के नेतृत्व में सभी थाना में एक- एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। टीम द्वारा जनहित में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों के त्वरित निवारण, अत्याचार या उत्पीड़न को रोकने के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 (समय समय पर संशोधित) का व्यापक प्रचार प्रसार, अधिनियम में दिये गये प्रावधानों तथा उनके हित में सरकार के तरफ से मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा उनके समस्याओं के निराकरण थानास्तर, अंचल स्तर, अनुमण्डल स्तर एवं जिलास्तर पर किया जायेगा। टीम द्वारा प्रत्येक सप्ताह थाना के अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल क्षेत्रों को...