नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने बुधवार को देश प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को एक पत्र लिखकर 'उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्तियों के लिए एक पारदर्शी, न्यायसंगत और योग्यता-आधारित ढांचे की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया है। एससीबीए अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने सीजेआई और कानून मंत्री को भेजे पत्र में जजों की नियुक्तियों के लिए मौजूदा कॉलेजियम प्रणाली में संरचनात्मक खामियों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा कॉलेजियम प्रणाली हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट बार के प्रतिभाशाली वकीलों की उपेक्षा करती है। एससीबीए अध्यक्ष ने पत्र में यह भी कहा है कि वर्तमान नियुक्ति प्रणाली के तहत, उच्च न्य...