पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना सीमांत आएंगी। सोमवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी, वरुण सरग्वान ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी 26 नवम्बर को जनपद में बाल अधिकार एवं सुरक्षा के लिए जनजागरूकता संवेदीकरण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जानी है। कार्यशाला में उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, बालकों की नशे से सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, शारीरिक-मानसिक व यौन शोषण से सुरक्षा पर चर्चा होगी। कार्यशाला में आयोग की अध्यक्ष भी शामिल होंगी। बताया कि कार्यशाला जिला पंचायत सभागार में निर्धारित तिथि को सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...